भारत युवा के युवा वैज्ञानिक फैजी अली खान ने छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से किया मुलाक़ात
भारत युवा के युवा वैज्ञानिक फैजी अली खान ने छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से किया मुलाक़ात विलुप्त हो चुके डायनसोर नाख़ून का प्रतीक चिन्ह के रूप मे मोमेंटो जो की अमेरिकन म्यूजियम नेचरल हिस्ट्री मे विलुप्त पछियों का डी एन ए रिर्च के लिए छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के विशेष प्रयास से ही यह सम्भव हो पाया है ज़ब फैजी खान अमेरिका से रिसर्च कर अपने देश वापस आये तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के कवर्धा मे उप मुख्यमंत्री मोहदय से मुलाक़ात कर उनका आभार प्रगट की साथ ही श्री विजय शर्मा जी भी फैजी खान को अपने पास पा कर बेहद ख़ुश नजर आये साथ ही फैजी खान के उज्वल भविष्य की कामना करते हुवे बधाई दी। आपको बता दे फैजी खान कवर्धा के मिट्टी मे जन्मे पिता इनायतउल्ला खान फौजी भाई भूतपूर्व सैनिक माता जिनत खान के बेटे है जिन्होंने अपनी स्कुल शिक्ष। कवर्धा के गुरुकुल स्कुल से 12 तक की पढ़ाई की 2019 मे कवर्धा के प्रथम बाल किशोर वैज्ञानिक योजना की परीक्षा पास कर आइसार तिरुपति कालेज b.m.s. m. S की डिग्री प्राप्त की और अमेरिका रिसर्च के लिए गए। फैजी खान विलुप्त हो चुके पच्चियों के डी.एन.ए. का रिसर्च कर रहे है मुस्लिम समाज ने भी युवा व्यज्ञानिक को बधाई दी उज्ज्वल भविष्य कामना की भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इकराम मिठाई खिला कर मुबारकबाद दिया।