अल्पसंख्यक मोर्चा ने सदस्यता प्रभारियों की सूची जारी ।। इकराम खान बनाए गए कबीरधाम जिले के सदस्यता प्रभारी । देश की सबसे बाड़ी पार्टी भाजपा ने सदस्यता महापर्व की शुरुवात की है जिसमे अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ को एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके चलते प्रदेश भर मे प्रभारियों की नियुक्ति की गईं जिसमे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इकराम खान को कवर्धा का प्रभारी नियुक्ति किया गया है जिसे लेकर अल्पसंख्यको खासी उत्शाह देखा जा रहा इकराम खान को लगातार बधाई देने का तांता लगा हुवा है।