वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रेत खनन व परिवहन पर लगातार की जा रही कार्यवाही।।
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.08.2024 को सायं 6.30 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 366 पी.एफ. परिसर रामपुर स्थानीय नाम बाघनंदी के पास नाले से हरिश धुर्वे (वाहन चालक) वल्द भरत धुर्वे जाति गोड़ साकिन रामपुर, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम को अवैध रूप से रेत खनन/परिवहन करते पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन ट्रैक्टर Powertrac CG.09JM 8108 रंग नीला, ट्राली सहित जप्त किया गया।
परिसर रक्षक रामपुर एवं उनकी टीम के द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (i) ख एवं 41 (2)ख के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18032/21 दिनांक 30.08.2024 पंजीबद्ध किया गया। जप्त शुदा सामाग्री रेत 2.80 घ.मी. अनुमानित मूल्य 2114.00 रू. एवं वाहन का अनुमानित मूल्य 6.00 लाख रू. है। वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।