छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, कुल 70.93 प्रतिशत पड़े वोट
प्रदेश में सर्वाधिक वोट कुरूद 82. 60% में पड़े और सबसे कम वोट रायपुर शहर दक्षिण में डाले गए.
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. प्रदेश में दूसरे चरण में 70.93 प्रतिशत वोट डाले गए. प्रदेश में सर्वाधिक वोट कुरूद 82. 60% में पड़े और सबसे कम वोट रायपुर शहर दक्षिण में डाले गए. यहां पर 52.11% इसके अलावा कहा कितना प्रतिशत वोट पड़ा जानते हैं.
छत्तीसगढ़ में कितना हुआ मतदान
विधानभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत
भरतपुर-सोनहत (ST) 67.94
मनेंद्रगढ़ 69.9
बैकुंठपुर 73.65
प्रेमनगर 68.05
भाटगांव 67.5
प्रतापपुर (ST) 79.44
रामानुजगंज (ST) 65.5
सामरी (ST) 70.4
लुंड्रा (ST) 70.5
अंबिकापुर 65.05
सीतापुर (ST) 68.4
जशपुर (ST) 70.47
कुनकुरी (ST) 72.66
पत्थलगांव (ST) 71.25
लैलूंगा (ST) 76.42
रायगढ़ 71.23
सारंगढ़ (SC) 78.04
खरसिया 81.43
धरमजयगढ़ (ST) 72.36
रामपुर (ST) 70.34
कोरबा 65.83
कटघोरा 71.63
पाली – तानाखार (ST) 79.35
मरवाही (ST) 71.2
कोटा 65.69
लोरमी 64.48
मुंगेली (SC) 65.89
तखतपुर 61.5
बिल्हा 66.39
बिलासपुर 56.28
बेलतरा 59.08
मस्तुरी (SC) 59.5
अकलतरा 67.97
जांजगीर-चांपा 68.63
सक्ती 68.9
चन्द्रपुर 62.5
जैजेपुर 60.7
पामगढ़ (SC) 60.2
सराईपाली (SC) 71.12
बसना 70.3
खल्लारी 70.69
महासमुंद 68.16
बिलाईगह (SC) 69.18
कसडोल 67.19
बलौदा बाजार 72
भाटापारा 74.27
धरसींवा 71.86
रायपुर ग्रामीण 53.8
रायपुर नगर पश्चिम 54.68
रायपुर नगर उत्तर 54.5
रायपुर नगर दक्षिण 52.11
आरंग (SC) 68.6
अभनपुर 60.13
राजिम 71.23
बिन्द्रानवागढ़ (ST) 71.02
सिहावा (ST) 78.2
कुरूद 82.6
धमतरी 68.8
संजारी बालोद 79.63
डौंडीलोहारा (ST) 75.01
गुंडरदेही 78.27
पाटन 75.54
दुर्ग ग्रामीण 69
दुर्ग शहर 62.8
भिलाई नगर 63.54
वैशाली नगर 53
अहिवारा (SC) 67.77
साजा 72.62
बेमेतरा 73.44
नवागढ़ (SC) 72.73
पंडरिया 71.06
कवर्धा 72.89
खैरागढ़ 76.31
डोंगरगढ़ (SC) 77.4
राजनांदगांव 74
डोंगरगांव 76.8
खुज्जी 72.01
मोहला – मानपुर (ST) 76
अंतागढ़ (ST) 70.72
भानुप्रतापपुर (ST) 79.1
कांकेर (ST) 76.13
केशकाल (ST) 74.49
कोंडागांव (ST) 76.29
नारायणपुर (ST) 63.88
बस्तर (ST) 71.39
जगदलपुर 75
चित्रकोट (ST) 70.36
दन्तेवाड़ा (ST) 62.55
बीजापुर (ST) 40.98
कोन्टा (ST) 50.12