कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अफसरों ने भी मतदाताओं की लाईन में लग कर किया मतदान
कवर्धा। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत कबीरधाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने अपनी धर्मपत्नि शीतल महोबे के साथ कवर्धा के गंगानगर स्थित मतदान क्रेन्द्र पहुंचकर मतदाताओं की लम्बी कतार में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करने के बाद मतदान किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेंक पल्लव, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगल्ले आकांक्षा नायक ने भी मतदान किया। कलेक्टर सहित अन्य जिला अधिकारियों ने अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया। मतदान के बाद कलेक्टर महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव ने कबीरधाम जिले के समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपील भी की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कबीरधाम जिले के मतदान की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-72 कवर्धा में 07 नवंबर को सुबह 08 बजे से जिले के सभी 804 मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण से मतदान शुरू हुआ।