विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन

कवर्धा। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा कबीरधाम जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 72 कवर्धा के लिए अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची में अनुमोदन के पश्चात विद्यालयों के वर्तमान भवन के नाम में परिवर्तन हो जाने के फलस्वरूप संशोधन प्रकाशित किया गया है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे द्वारा जारी आदेशानुसार संशोधन के उपरांत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 55-चिल्फी का नाम स्वामी आत्मानंद शा.उ.मा.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिल्फी कक्ष क्रमांक 01, मतदान केन्द्र 56-चिल्फी का नाम स्वामी आत्मानंद शा.उ.मा.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिल्फी कक्ष क्रमांक 02, मतदान केन्द्र 67-बोड़ला स्वामी आत्मानंद शा.उ.मा.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बोड़ला, मतदान केन्द्र क्रमांक 183-पिपरिया का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 8 पिपरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 186-पिपरिया का नाम सांस्कृतिक भवन पिपरिया और मतदान केन्द्र क्रमांक 298 खैरबना कला का नाम शा.उ.मा.शा. खैरबनाकला रहेगा।

मतदान केन्द्र क्रमांक 243 के लिए सहायक मतदान केन्द्र का अनुमोदन

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के मतदान केन्द्र क्रमांक 243 में 1606 मतदाता होने से (आयोग द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक होने के कारण) सहायक मतदान केन्द्र बनाएं जाने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। आयोग द्वारा सहायक मतदान केन्द्र के गठन के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्राप्त हो गया है। सहायक मतदान केन्द्र 243-क के लिए शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन राम नगर पश्चिम भाग कवर्धा कक्ष क्रमांक.3 होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *