
“आवारा टूरा” — कवर्धा के युवाओं की मेहनत से बनी दमदार छत्तीसगढ़ी फिल्म, 28 जुलाई को होगी रिलीज़।
कवर्धा (छत्तीसगढ़):
कवर्धा जिले के प्रतिभावान युवाओं द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म “आवारा टूरा” आगामी 28 जुलाई को YouTube चैनल – [Jeevan Film Official] पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता जीवन साहू हैं, जिन्होंने इसे वर्ष 2020 में लिखा और अपने प्रयासों से आज इसे हकीकत में बदल दिया।

फिल्म का निर्माण JFO Production द्वारा किया गया है और इसकी शूटिंग लगभग 6 महीने चली। कई कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीम ने पूरी निष्ठा से देर रात तक काम किया। प्रोडक्शन मैनेजर डाकेश साहू और Yari Brothers Travels ने फिल्म निर्माण में विशेष सहयोग दिया, वहीं Vishnu Buildings ने इसे प्रायोजित किया।
फिल्म में अभिनय किया है: जागृति, संजना, डाकेश, प्रियांशु, शाहरुख, जुगेश, झामलाल साहू, दीपक, दीपक कोसरिया, विजेश, अमर, भरत साहू, रजनीकांत, ब्रिजमोहन चतुर्वेदी, मोनू साहू और अन्य कलाकारों ने।
इस प्रेरणादायक प्रयास की सराहना छत्तीसगढ़ के माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने भी की है। उन्होंने फिल्म को स्थानीय युवाओं की प्रतिभा और आत्मनिर्भरता का सशक्त उदाहरण बताया।
📅 रिलीज़ डेट: 28 जुलाई
📺 प्लेटफॉर्म: YouTube – Jeevan Film Official