
वन विभाग कबीरधाम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सफल बेदखली कार्यवाही
कवर्धा,,, वन विभाग कबीरधाम द्वारा वनमण्डलाधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन और उपवनमण्डलाधिकारी सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। पंडरिया (पूर्व) और पंडरिया (पश्चिम) क्षेत्र के वन क्षेत्र में अतिक्रमण को समाप्त करने के उद्देश्य से वन परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) के अंतर्गत परिसर चतरी के कक्ष क्रमांक पी.एफ.527 रकबा 0.188 हे. में अतिक्रमण के तहत बनाई गई झोपड़ी को हटाया गया और अतिक्रमणकर्ता को वन क्षेत्र से बेदखल कर दिया गया।

इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र कुमार जोशी के कुशल नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यवाही के दौरान देवनाथ सिदार (प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल), सुभाष चन्द्र भारद्वाज, संतोष सिंह साकत, अरूण कुमार दुबे, दिलीप कुमार चन्द्राकर, जोधन सिंह ठाकुर, वनपाल, सुदर्शन साहू, गौरीशंकर साहू, पुनाराम धुर्वे, श्री श्रीराम गुप्ता, कु. उमेश्वरी श्याम, सीमा टांड़िया, विष्णु सिंह धुर्वे, वनरक्षक ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया और इस अभियान को सफल बनाया।
वन विभाग का यह कदम वन्यजीवों और वन क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को प्रदर्शित करता है। इस कार्यवाही के माध्यम से वन क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।