आयुष चिकित्सा शिविर में 629 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ।

आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग पद्धति से रोगियों को मिला परामर्श व नि:शुल्क औषधियां।

कवर्धा, । स्वस्थ जीवनशैली और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कवर्धा स्थित शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक में एक दिवसीय जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग विज्ञान के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 629 मरीजों का उपचार किया और उन्हें नि:शुल्क औषधियां उपलब्ध कराई गईं।

शिविर प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर में 352 मरीजों को आयुर्वेदिक पद्धति से, 155 मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से तथा 122 लाभार्थियों को योग और प्राणायाम के माध्यम से उपचार दिया गया।
इसके अलावा, 52 मरीजों का रक्त शर्करा परीक्षण और 44 मरीजों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। शिविर में वात-व्याधि, चर्म रोग, पाचन तंत्र की बीमारियां, मधुमेह, सर्दी-खांसी, बुखार, महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं, मूत्र रोग और रक्ताल्पता से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया।

*स्वस्थ जीवनशैली के लिए जागरूकता अभियान*

जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव ने शिविर के दौरान उपस्थित नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती जीवनशैली और मिलावटी खानपान से कई बीमारियां बढ़ रही हैं, लेकिन भोजन के सही नियमों और नियमित परिश्रम से इनसे बचाव संभव है। इसी उद्देश्य से शिविर में जागरूकता संबंधी फ्लेक्स, पंपलेट आदि के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी गई।

*विशेषज्ञ चिकित्सकों और कर्मचारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका*

शिविर में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें आयुर्वेद विशेषज्ञ: डॉ. सुदेश तिवारी, डॉ. प्रियंशु मेहता, डॉ. ऋतु सिंह, डॉ. दिव्या धुरंधर, होम्योपैथिक चिकित्सा: डॉ. कमलेश वर्मा, योग चिकित्सा: डॉ. प्रेमलाल खुरशयाम इसके अलावा, फार्मासिस्ट श्रीधर शुक्ला, चुनकेश्वर मरकाम, श्रीमती रश्मि दुरुगकर, धनेश कौशिक, काउंसलर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता, लैब टेक्नीशियन उज्जैन साहू, सहायक विकास साहू, राजकुमार मरकाम, जाकिर खान, संजू नाथ योगी और जय चौहान सहित अन्य कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *