नगर पंचायत की लापरवाही के चलते बोड़ला मे डायरिया से बच्ची की हुई मौत : दोषियों पर कार्यवाही और परिवार को उचित मुआवजा को लेकर जोगी कांग्रेस नें सौपा ज्ञापन

बोड़ला :- नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड 6,7,8 मे डायरिया फैला हुआ हैं जिसके कारण वार्डवासी गर्वमेंट हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल मे एडमिट हैं। यहाँ तक एक बच्ची जो 6 महीने की थी प्राची मानिकपुरी वो डायरिया के चपेट मे आने से मौत हो गयी हैं। इस विषय पर कार्यवाही को लेकर जोगी कांग्रेस नें एस डी एम को ज्ञापन सौपा। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी नें कहा कि नगर पंचायत की घोर लापरवाही के चलते डायरिया फैला हुआ हैं कई वर्षों से पानी का टंकी साफ नही हुआ हैं, नल पाइप लाइन लीकेज हैं नलों से कीड़ायुक्त पानी आता हैं नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनधियों की उदासहीनता के चलते एक बच्ची की भी मौत हो गयी हैं। यदि शीघ्र ही दोषियों पर कार्यवाही नही होती हैं और उक्त बच्ची की माता पिता को मुआवजा नही मिलता हैं तथा मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा नही मिलता हैं तो जोगी कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौपते समय जोगी कांग्रेस शहर अध्यक्ष वसीम सिदक्की, पिंकू तिलकवार, धनेश यादव,शुभम मानिकपुरी,कुलदीप श्रीवास,अनिल निर्मलकर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *